किसान हित:भारत सरकार ने दी नैनो यूरिया और नैनो डीएपी को मंजूरी

 



किसानों की कृषि लागत को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा नैनो यूरिया और नैनो डीएपी को मंजूरी दी है, जिसके निम्न लाभ और कारण है:-

  • वर्तमान में डीएपी 1350 प्रति बोरी मिलता है,  जो नैनो डीएपी आने से ₹600 कि नैनो डीएपी प्राप्त होगी!
  • यह तरल डीएपी होगी जो वर्तमान डीएपी से काफी अधिक  असरदार है!
  • किसानों को लाभ पहुंचाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने तरल डीएपी को बाजार में उतारने की योजना बनाई है!
  • तरल नैनो डीएपी और यूरिया को इफको द्वारा तैयार किया गया!
  • नैनो यूरिया नाइट्रोजन की आवश्यकता को प्रभावी ढंग से पूरा करता है!
इन दोनों के प्रयोग से उत्पादन में 8% की वृद्धि होने की आशा जताई गई है!


☆ केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया!

GK360D

My name is avdhesh upadhyay .I prepare for competitive exams and I am also a student. My special subjects which I have been teaching for the last 8 years. - politics, geography and science and technology

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने